मुस्लिम विरोधी नारे को लेकर एक्शन में दिल्ली पुलिस, 6 को लिया गया हिरासत में

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-08-2021
जंतर-मंतर पर मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी करन वालों पर मुकदमा दर्ज
जंतर-मंतर पर मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी करन वालों पर मुकदमा दर्ज

 

अपडेट
 
आावाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
 
रविवार को जंतर-मंतर के पास भड़काऊ नारेबाजी के मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच चल रही है.इससे पहले पुलिस ने कहा था कि इस घटना में शामिल अश्विनी उपाध्याय और अन्य को गिरफ्तार किया जाएगा.उन्होंने यह भी कहा था कि हम कानून के मुताबिक मामले को संभाल रहे हैं.किसी भी तरह की सांप्रदायिक विद्वेष को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 
________________________________________
आावाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
 
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान मुसलमानों के खिलाफ अनर्गल नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर मुस्लिम लीडर्स ने संसद  से लेकर सड़क तक विरोध दर्ज कराया है. 
 
सोमवार को कुछ महिलाएं इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को आगे आई थीं. सांसद ओवैसी भी इस मामले में अपना जोदार विरोध दर्ज करा चुके हें. इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मामले में एक पार्टी विशेष के तीन नेताओं को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा.
 
उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि जंतर-मंतर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महकमा से अनुमति भी नहीं ली गई थी. हालांकि जिन नेताओं कोे नामजद किया गया उनमें से एक का कहना है कि उनके कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नारे लगाए गए ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके.