सीतापुर में ‘बलात्कार की धमकी‘ देने वाले महंत बजरंग मुनि दास पर पर मुकदमा दर्ज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-04-2022
सीतापुर में ‘बलात्कार की धमकी‘ देने वाले महंत बजरंग मुनि दास पर पर मुकदमा दर्ज
सीतापुर में ‘बलात्कार की धमकी‘ देने वाले महंत बजरंग मुनि दास पर पर मुकदमा दर्ज

 

आवाज द वॉयस /सीतापुर
 
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक विशेष समुदाय की महिलाओं को ‘बलात्कार की धमकी‘ देने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पुजारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वैसे उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

सीतापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने कहा कि महंत बजरंग मुनि दास के खिलाफ खैराबाद शहर में अभद्र भाषा के अपने वायरल वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने भी कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
हालांकि, महंत बजरंग मुनि दास ने दावा किया कि उन्हें ‘झूठे आरोपों‘ के तहत फंसाने के लिए वीडियो को ‘विकृत‘ किया गया है.उनके मुताबिक,“खैराबाद में 80 फीसदी मुसलमान हैं. 20 फीसदी हिंदू हैं. ऐसे में हिंदुओं की स्थिति बताने की जरूरत नहीं है. हमारी ‘कलश यात्रा‘ के दौरान वे करौली जैसी घटना को दोहराने के लिए लाठियों और पत्थरों से तैयार थे, लेकिन पुलिस के कारण ऐसा नहीं हो पाया.
 
उन्होंने बदला लेने की भी बात कही. कहा, “अगर वे हमारी बेटियों को परेशान करेंगे, तो उनकी बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी. मुझ पर झूठे आरोप गढ़ने के लिए वीडियो को विकृत किया गया है ”
 
उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को सीतापुर जिले की कथित घटना के बारे में लिखा जानकारी मांगी है. आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने बजरंग मुनि दास द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए यूपी डीजीपी को पत्र लिखा और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की. एनसीडब्ल्यू ने कहा कि मुनि ने सीतापुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए धमकी देने वाले पुजारी के वीडियो के साथ एक ट्विटर पोस्ट आने के बाद डीजीपी को पत्र भेजा.
 
उन्होंने कहा,“महिलाएं उनके निशाने पर हैं, चाहे वह हिंदू मुसलमानों को धमकी दे रहा हो या मुसलमान हिंदुओं को धमकी दे रहा हो. हालांकि हम ऐसी शिकायतें बार-बार ले रहे हैं और उन्हें पुलिस के पास ले जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि मामले कम नहीं हो रहे हैं. ”
 
रेखा शर्मा ने बताया,“एक निश्चित समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार के बारे में सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं. हमने आज ही यूपी के डीजीपी को लिखा है और मैं इस मामले को व्यक्तिगत रूप से उनके साथ उठाने जा रही हूं, चाहे वे धार्मिक व्यक्ति हो या कोई भी, उन्हें कार्रवाई के लिए लिया जाना चाहिए. ”एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के पत्र की एक प्रति पुलिस अधीक्षक, सीतापुर को भी भेजी गई है.