सावधान ! दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे बाद भारी बारिश की संभावना

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-06-2021
सावधान ! दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे बाद भारी बारिश की संभावना
सावधान ! दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे बाद भारी बारिश की संभावना

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन घंटे में भारी बारिश हो सकती है. मौनसून ने फिलहाल दिल्ली-एनसीआर को सराबोर नहीं किया है, जबकि पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी के कई इलाके में बरसात ने आफत मचा रखी है.
 
नेपाल से लगते बिहार और यूपी में बरसात ने अधिक कहर बरपा रखा है. इलाके की नदियां उफान पर हैं और बड़ी संख्या में दोनों प्रदेशों में कई गांव डूब गए हैं. लोगों को ट्रैक्टर-ट्रालियों पर अपने घरेलू सामान लादकर किसी अन्य जगह शरण लेनी पड़ रही है. साथ ही बारिश का भी सिलसिला बना हुआ है.
 
इस बीच आज सुबह मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश हुई तो यातायात अवश्य प्रभावित होगा.कल रात से दिल्ली-एनसीआर मंे सुहावनी हवा चल रही है. आसमान पर बादल के टुकड़े नजर आ रहे हैं. मौसम सुनाहना है, पर रविवार की सुबह मौसम विभाग की चेतावी ने चिंता बढ़ा दी है.