घर से निकलें संभल कर, आज किसानों का चक्का जाम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 06-02-2021
घर से निकलें संभल कर, आज किसानों का चक्का जाम
घर से निकलें संभल कर, आज किसानों का चक्का जाम

 

नई दिल्ली / गाजीपुर बॉर्डर.कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है. ऐसे में शनिवार को घर से सोच समझ कर निकलें.उधर, कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. 
 
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी यानी शनिवार को देशभर में 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला लिया है. वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘‘उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान सड़क पर जाम में शामिल नहीं होंगे. इसकी जगह शांतिपूर्वक जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे.‘‘ उन्होंने इसकी वजह गन्ने की कटाई बताई.
 
 उत्तर प्रदेश और झारखंड में जाम की कॉल वापस लेने पर एक सवाल के जबाब में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘‘ दोनों प्रदेशों के किसानों को स्टैंड बाई में रखने का फैसला लिया गया है.‘
 
हालांकि राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘‘आंदोलन को बैकअप देने के लिए यूपी और उत्तराखंड के एक लाख किसानों को बैकअप में रखा गया. वह अभी आराम करें और खेती बाड़ी करें.‘‘
इस दौरान यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर टिकैत के साथ संयुक्त मोर्चा के सदस्य और किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल भी मौजूद थे.
 
राजेवाल ने इस दौरान कहा कि, ‘‘विशेष कारणों से यूपी और उत्तराखंड के लिए शनिवार के चक्का जाम कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है.‘‘
 
राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘‘चक्का जाम की कॉल वापस नहीं ली गई, बल्कि कार्यक्रम में मामूली सा फेरबदल किया गया है. यूपी और उत्तराखंड के किसान अपने तहसील और जिला मुख्यालय पर जाकर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे. ज्ञापन में तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून की मांग की जाएगी. किसानों से यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक करने की अपील की गई है.‘‘