कैबिनेट से मिली मंजूरी, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 01-02-2022
कैबिनेट से मिली मंजूरी, थोड़ी देर में पेश होगा बजट
कैबिनेट से मिली मंजूरी, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली 
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 2022-23 के बजट को मंजूरी दे दी. अब इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी.बजट पेश होने से पहले सुबह करीब 10ः20 बजे बैठक शुरू हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी आदि मौजूद थे.

अब से कुछ ही देर में केंद्रीय बजट 2021 पेश किया जाएगा.बजट भाषण आज सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा और सीतारमण इसकी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करने के साथ करेंगी. आमतौर पर, प्रस्तुति की अवधि 90 से 120 मिनट तक होती है.
 
इससे पहले आज, सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चैधरी, भागवत कराड और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे.
 
कोरोना महामारी के बीच, उन्होंने ‘बही खाता‘ की जगह, टैबलेट में दस्तावेजों को ले जाने का विकल्प चुना, जो राष्ट्रीय प्रतीक के साथ लाल रंग के कवर में लिपटा हुआ है.
 
सोमवार को, उन्होंने ‘‘फुर्तीली दृष्टिकोण‘‘ के विषय पर केंद्रित इस वर्ष के आर्थिक सर्वेक्षण को पेश किया, जिसने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को 9.2 प्रतिशत और 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2023 में 8-8.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया.
 
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ.संसद के केंद्रीय बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.

इसे भी पड़ें  बजट 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची संसद भवन, कैबिनेट में लगेगी मुहर