बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू;मुस्लिम विधायकों का अनोखा अंदाज़

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-02-2021
बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू;मुस्लिम विधायकों का अनोखा अंदाज़
बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू;मुस्लिम विधायकों का अनोखा अंदाज़

 

 

सेराज अनवर/पटना

शुक्रवार से शुरू बिहार विधानमंडल (विधानसभा,विधान परिषद) के बजट सत्र का आग़ाज़ पर मुस्लिम विधायक अपने अनोखे अंदाज़ से छाये रहे.कांग्रेस के शकील अहमद खान, राजद के अख़्तरुल इस्लाम शाहीन और असद उद्दिन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों ने पहले दिन सुर्खियां बटोरीं.इनका विरोध करने का तरीक़ा चर्चे में है.

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन ही पेट्रोलियम की क़ीमतों में निरंतर उछाल का मुद्दा सामने दिखा.आज कदवा से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान पार्टी की विधायक प्रतिमा कुमार के साथ  मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी लेकर विधानसभा पहुंच गये.

विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी गैस सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोतरी का विरोध जताया और प्रदर्शन किया. शकील अहमद खान ने कहा कि वो इस चूल्हे और लकड़ी को सरकार को भेंट करेंगे. वे 'महंगाई पर भाजपा के मास्टर स्ट्रेक' वाला कार्ड लेकर प्रदर्शन करते दिखे. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तालिका लेकर यहां बैठा हूं.

सरकार ने महंगाई कम करने के क्या वादे किए थे और आज उसकी क्या स्थिति है.इसी दौरान समस्तीपुर से लालू की पार्टी राजद के  विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन अपनी गाड़ी के बदले साइकिल से विधानसभा पहुंचे. संदेश दिया कि जब आए दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है तो अब तो साइकिल ही विकल्प बच जाता है.

साइकिल पर लगे पोस्टर के  जरिए उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर विरोध जताया. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग के साथ बिहार सरकार से तेल पर लगने वाले टैक्स में रियायत देने की मांग भी की.

इससे पहले विधानमंडल परिसर में ओवैसी की पार्टी  के सभी विधायकों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर  सीमांचल में बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग उठाई.एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमलोग अपनी बात सरकार को सुनाएंगे, अगर सलीके से नहीं सुनेंगे तो अपने तरीके से सुनाएंगे.

उन्होंने कहा है कि सीमांचल के साथ हमेशा अनदेखी हुई है.बाढ़ पीड़ित परिवार अभी भी सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं.उन्हें सहायता राशि नहीं मिली है. रहने को घर भी नहीं दी गई है. सीमांचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग से व्यवस्था करने की मांग करेंगे.

गौरतलब है, बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज 19 फरवरी से शुरू हो चुका है,जो 24 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से हुई.राज्यपाल ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया. इसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. 22 फरवरी सोमवार को सदन में बजट पेश किया जाएगा.