26 / 11 आतंकी हमले की बरसी से पहले मुंबई पर बम की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-11-2021
26 / 11 आतंकी हमले की बरसी से पहले मुंबई पर बम की धमकी
26 / 11 आतंकी हमले की बरसी से पहले मुंबई पर बम की धमकी

 

आवाज द वाॅयस /  मुंबई
 
मुंबई पुलिस में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बम विस्फोट की सूचना मिली. मुंबई पुलिस को यह रिपोर्ट ऐसे समय मिली है जब महाराष्ट्र के कई शहरों में पहले से ही हिंसा भड़क रही है. मुंबई रेलवे के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एक फोन पर संभावित बम हमले की सूचना मिली थी, जिसके बाद मुंबई में ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
 
रेलवे पुलिस आयुक्त खालिद ने कहा कि फोन में मिली जानकारी को देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियों से साझा किया गया है. हम मामले की जांच भी कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि थाने में फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, शख्स ने पूरे शहर को उड़ाने की धमकी दी है.
 
हैरानी की बात यह है कि मुंबई रेलवे पुलिस को मुंबई आतंकी हमले की बरसी से ठीक तेरह दिन पहले धमकी मिली थी. हालांकि, धमकी के बाद मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. थाने में खड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है. इस फोन कॉल के बाद पुलिस काफी सावधानी बरत रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसी को भी इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की बरसी के बाद से मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन अब बम धमाके की धमकी के बाद पुलिस ने तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया है