कोविड से लड़ने को सितारों की वैनिटी वैन अब मुंबई पुलिस के पास

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-04-2021
फोटो सौजन्यः द इंडियन एक्सप्रेस
फोटो सौजन्यः द इंडियन एक्सप्रेस

 

आवाज-द वॉयस/ मुंबई

बॉलीवुड के बड़े सितारों की वैनिटी वैन अब मुंबई पुलिस के पास है. रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और आनंद एल.राय की 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों के सेट से वैनिटी वैन अब मुंबई पुलिस को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सौंप दिए गए हैं.

अक्षय कुमार, आलिया भट्ट जैसे सितारों के आराम और मेकअप की जगह रही इन वैनिटी वैन के मालिक केतन रावल हैं, जिन्होंने अपने आधा दर्जन वैन्स मुंबई पुलिस को सौंप दिए हैं. रावल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि ठाणे पुलिस कमिश्नर के अनुरोध पर वह अनय् 10 वैनिटी वैन्स भी पुलिस को सौंपने वाले हैं.

रावल ने पिछले साल कोविड महामारी में लॉकडाउन के दौरान महिला अधिकारियों को अपने वैनिटी वैन्स सौंप दिए थे. असल में, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान थोड़े आराम या शौचालय के इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है और महिलाओं के मालमे में यह अधिक जटिल सवाल बन जाता है. ऐसे में रावल का यह कदम बेहद सराहनीय माना जा रहा है.

रावल के वैनिटी वैन्स कंगना रनौट, तापसी पन्नू, शिल्पा शेट्टी और ज़ॉन अब्राहम को किराए पर दिए जाते हैं. इसके साथ ही वह गुजराती थियेटर कलाकारों की भी मदद के लिए मशहूर हुए थे.

टीओआइ के मुताबिक, एक बार स्थिति अनलॉक हो जाए और हालात थोड़े सामान्य होंगे तो इन वैनिटी वैन्स को पूरी तरह सैनिटाइज करके बॉलीवुड कलाकारों को दोबारा सौंप दिया जाएगा.