संजय राउत ने कहा, आमिर और किरण जैसा है भाजपा-शिवसेना का रिश्ता

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 05-07-2021
संजय राउत
संजय राउत

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

महाराष्ट्र में विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरू होते ही सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई है. पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना हमारी शत्रु नहीं है, वैचारिक मतभेद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता.

लेकिन, उनके इस बयान पर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हम भारत-पाकिस्तान जैसे नहीं हैं. आमिर खान और किरण राव को देखिए, हम उनके जैसे हैं. हमारी  राजनीतिक राहें अलग हैं, लेकिन हमारी दोस्ती अभी भी कायम है.'

हालांकि, फडणवीस के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'यह 100% सही है कि भाजपा-शिवसेना दुश्मन नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों साथ आकर सरकार बनाने जा रहे हैं.'

भाजपा और शिवसेना के फिर से साथ आने की संभावना पर फडणवीस ने कहा, 'हमकभी दुश्मन नहीं रहे. वे हमारे दोस्त थे और जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी, उन्होंने उनके साथ मिलकर सरकार बनाई और हमें छोड़ दिया. राजनीति में किंतु-परंतु नहीं होता है. परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं.'