बिहारः एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमाम के ‘वंदे मातरम’ गाने से इनकार पर बवाल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-12-2021
बिहारः एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमाम
बिहारः एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमाम

 

आवाज द वॉयस / पटना
 
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमाम के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाने से इनकार करने पर विवाद खड़ा हो गया है.परंपरा के अनुसार, विधानसभा सत्र राष्ट्रगान के साथ शुरू होता है और राष्ट्रीय गीत के साथ समाप्त होता है.

ईमान ने कहा कि उन्हें ‘वंदे मातरम’ कहने या गाने से ऐतराज है.मुझे राष्ट्रगान गाने में कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मुझे ‘वंदे मातरम’ कहने या गाने में आपत्ति है. वंदे मातरम की जगह मैं खुशी-खुशी मादर-ए-वतन कहूंगा. उनके इस बयान पर बीजेपी ने उनकी पार्टी की तीखी आलोचना की है.
 
भाजपा के संजय सिंह ने पूछा कि वह राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत क्यों नहीं गाएंगे.हमें उन लोगों पर भारी आपत्ति है जो राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत नहीं गाना चाहते हैं. अगर उन्हें वंदे मातरम गाने में आपत्ति है तो उनकी मंशा गलत और परेशान करने वाली है.