आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बिहार विधानसभा की महुआ सीट पर 13वें दौर की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप तीसरे स्थान पर हैं।
अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किये जाने के बाद हाल में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से 27,132 मतों से पीछे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शुक्रवार को उपलब्ध रुझानों के अनुसार मतगणना के 13वें दौर के बाद यादव को 16,522 मत मिले, जबकि लोजपा (रामविलास) के सिंह को 43,654 मत मिले और राजद के मुकेश कुमार रोशन को 24,480 मत मिले।
एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के अमित कुमार पहले तीसरे स्थान पर थे जो अब 10,563 मतों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गये हैं।
तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ ‘रिश्ते’ में होने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह दावा करते हुए सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ हटा दी थी कि उनका पेज ‘‘हैक’’ हो गया था।
लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ के कारण उनसे नाता तोड़ लिया था।