भोपालः छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज, जांच के आदेश जारी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भोपालः छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज
भोपालः छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज

 

भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक विश्वविद्यालय में एक मुस्लिम छात्र द्वारा हिजाब के साथ कक्षा में नमाज अदा करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. छात्रा डॉ. हरि सिंह गोर सागर विश्वविद्यालय में पढ़ रही है. दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जागरण मंच ने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं प्रशासन का कहना है कि हिजाब में नमाज अदा करने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कुलपति नीलमा गुप्ता ने कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और छात्रा को भी घर पर नमाज अदा करने को कहा गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए है.’’

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संतोष सहगुरा ने कहा कि उन्हें शिकायत के साथ एक वीडियो मिला है कि छात्र कक्षा के अंदर प्रार्थना कर रहा है. पांच सदस्यीय कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

छात्र संगठन हिंदू जागरण मंच के प्रमुख अमीश सराफ ने आरोप लगाया कि वीडियो में दिख रही छात्रा लंबे समय से हिजाब पहनकर क्लास ले रही थी. शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. वह लंबे समय से हिजाब पहने हुए हैं, लेकिन शुक्रवार को कक्षा में नमाज करती नजर आईं.

उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय के 15 मार्च के फैसले का हवाला दिया, जिसमें अदालत ने कक्षाओं में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के खिलाफ एक याचिका खारिज कर दी थी. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा था कि धर्म में हिजाब अनिवार्य नहीं है और अदालत ने कक्षा में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को बरकरार रखा है. कोर्ट के इस फैसले कोएक छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वह उन पांच छात्रों में से एक हैं, जिन्होंने हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती दी है.