बेंगलुरुः गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगा मांस बिक्री पर प्रतिबंध

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 29-08-2022
बेंगलुरुः गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगा मांस बिक्री पर प्रतिबंध
बेंगलुरुः गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगा मांस बिक्री पर प्रतिबंध

 

बेंगलुरु. बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने आगामी 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव के मद्देनजर 31 अगस्त को बेंगलुरु में मांस पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध बीबीएमपी सीमा के भीतर सभी क्षेत्रों में लागू होगा. संयुक्त निदेशक (पशुपालन) की ओर से इस आषय का कन्नड़ में एक परिपत्र जारी किया गया है.

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘31 अगस्त को पूरे कर्नाटक राज्य में गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जा रहा है. उस दिन, बेंगलुरू में बीबीएमपी की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पशु वध और मांस की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध है.’’ यह दूसरा ऐसा प्रतिबंध है, जो बेंगलुरु प्रशासन ने लगाया है. इससे पहले 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मांस की बिक्री और जानवरों की हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया था.

भाजपा नेताओं ने कहा कि हिंदू त्योहारों के दौरान मांस पर प्रतिबंध लगाना एक आम बात है. वहीं कर्नाटक कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार ने इसे राज्य सरकार द्वारा अनावश्यक विवाद करार दिया. कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन के अनुसार, लोगों से अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह बोम्मई सरकार की कुछ युक्तियों में से एक है.