आजम खां रामपुर शहर से होंगे सपा प्रत्याशी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
आजम खां
आजम खां

 

रामपुर. समाजवादी पार्टी ने अपने सांसद आजम खां को विधानसभा चुनावा लड़ाने का फैसला किया है. उन्हें रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से सपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है.

कहा जा रहा था कि दशकों के बाद उप्र के चुनाव में इस बार आजम खां सक्रिय भूमिका नहीं निभा पाएंगे. सपा ने उन्हें टिकट देकर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

आजमा खां इस क्षेत्र से नौ बार विधायक चुने गए हैं और इलाके में उनका खास दबदबा है. सपा सरकार में वे हर मंत्री भी बने हैं.

आजम खां जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

सपा ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी स्वार टांडा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है.

रामपुर जिले की पांच में से अन्य चमरौआ सीट पर विधायक नसीर अहमद और मिलक सुरक्षित सीट पर पूर्व विधायक विजय सिंह को ही मौका दिया गया है. पांचवी बिलासपुर सीट से अमरजीत सिंह सपा प्रत्याशी होंगे.