आजम खान और अखिलेश यादव ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 22-03-2022
आजम खान और अखिलेश यादव
आजम खान और अखिलेश यादव

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और इस्तीफा दे दिया. अखिलेश यादव के साथ, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है.

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया था. पुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव जीते, जबकि आजम खान रामपुर से विधायक बने.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही इस बात पर बहस छिड़ गई है कि अखिलेश यादव को विधानसभा सीट छोड़ देनी चाहिए या लोकसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए.

कयास लगाए जा रहे थे कि वह करहल सीट से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने सभी अटकलों का खंडन किया. अखिलेश का लोकसभा से इस्तीफा देयिा हैं. अखिलेश यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं.

अखिलेश के अलावा रामपुर के सांसद आजम खान ने भी लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 55,000 मतों के अंतर से हराया.

पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने आसानी से सीट जीत ली. यहां से अखिलेश यादव ने बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघील को 66,000 वोटों के अंतर से हराया.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अपने अभियान में मैदान में उतरे. विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला और सपा 100 सीटों का आंकड़ा पार कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई.