अयोध्याः मोहम्मद तौफीक ने किया दुर्गा पूजा का इंतजाम

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-10-2022
अयोध्याः मोहम्मद तौफीक ने किया दुर्गा पूजा का इंतजाम
अयोध्याः मोहम्मद तौफीक ने किया दुर्गा पूजा का इंतजाम

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-अयोध्या

उत्तर प्रदेश में अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब ने एक बार फिर देश में फल-फूल रही धर्म की राजनीति को मात दे दी है. अयोध्या में मंदिर-मस्जिद के विवादित मुद्दों को राजनेताओं द्वारा उठाये जाने के क्रम में पिछले 17 वर्षों से मोहम्मद तौफीक उर्फ मामा जी नव दुर्गा पूजा समिति के महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

सबरंगइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार,  मोतीगंज बाजार जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी की दूरी पर है. वार्षिक दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए यहां एक श्री नव दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया है. इसके महासचिव मोहम्मद तौफीक उर्फ मामा जी हैं. मोहम्मद तौफीक के समिति के महासचिव होने से न तो यहां के हिंदुओं को और न ही मुसलमानों को कोई दिक्कत है.

नवरात्रि के दौरान, मोहम्मद तौफीक देवी दुर्गा की सेवा में आवश्यक सभी रस्में करते हैं - दुर्गा की मूर्ति रखने की रस्म से लेकर नौ दिनों तक चलने वाले अन्य धार्मिक अनुष्ठानों तक. पूजा से लेकर आरती तक, पंडाल की सजावट से लेकर प्रसाद के वितरण तक उनकी भागीदारी की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जाती है, जो कहते हैं कि उन्हें एक हिंदू भक्त के अलावा कुछ बताना मुश्किल है.

मोहम्मद तौफीक का कहना है कि वह हमेशा मानवता के पक्ष में रहे हैं. तौफीक कहते हैं, ‘‘धर्म इंसानों को प्रेरित करने के लिए बना है. धर्म समाज को अच्छा जीवन और सुख देने के लिए है. ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी को परेशानी हो. यही मानवता है और ऐसा ही धर्म भी है.’’