ऑटो चालक सैयद जाकिर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हो रही तारीफ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-02-2022
ऑटो चालक सैयद जाकिर
ऑटो चालक सैयद जाकिर

 

आवाज द वाॅयस  /हैदराबाद

मौजूदा दौर में लोगों का एक तरह से ईमानदारी से भरोसा उठ सा गया है. इसी बच जब कुछ ऐसी कहानियां सामने आती हैं, तो हमें अनायास ही यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि ईमानदारी न केवल आपके वजूद को जिंदा रखती है, दूसरे के लिए भी राहत वाली बात है. ऐसी ही एक मिसाल हैदराबाद से सामने आई है.

हैदराबाद में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उस ने एक जोड़े को सोने के गहनों से भरा बैग लौटा दिया. दरअसल, मिर्जा सुल्तान बेग और उनकी पत्नी समीरा बेगम हसन नगर से लौट रहे थे. तभी उनका बैग खो गया. ऑटो चालक को सोने के गहनों से भरा बैग मिला तो उसने फोन कर पुलिस को सूचना दी.

लंगर हाउस थाने के एसएचओ श्रीनिवासन ने बताया कि दंपति हसन नगर से लौट रहा था. इसी बीच जब वह टोली चौक पहुंचे तो देखा कि उनका बैग कहीं खो गया है. इसके बाद दंपती ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बैग में सोने के लाखों रुपये मूल्य के जेवर थे.

पुलिस ने बताया कि दंपति जब अपने बैग की तलाश कर रहे थे, तो उन्हें दोपहर साढ़े तीन बजे ऑटो चालक का फोन आया, जिन्होंने पिलर नंबर 55के पास सोने के गहनों से भरा बैग पाया था.एसएचओ श्रीनिवास ने बताया कि ऑटो चालक सैयद जाकिर को भी बैग के साथ एक रसीद मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दंपत्ति को फोन किया. करीब 10तोला सोने से भरा बैग वापस कर दिया.

police

पुलिस अधिकारी श्रीनिवासन ने ऑटो चालक सैयद जाकिर की ईमानदारी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘इस लड़के ने हमें सिखाया कि गरीब होते हुए भी हमें चोरी नहीं करनी चाहिए और न ही किसी और का सामान रखना चाहिए.‘‘  ऑटो  चालक सैयद जाकिर की ईमानदारी में थाने में बुलाकर फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया.