विधानसभा चुनाव 2022: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू, यूपी के मुस्लिम प्रभाव वाली सीटों पर सबकी नजर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-02-2022
विधानसभा चुनाव 2022: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू
विधानसभा चुनाव 2022: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ गोवा की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.

आज के चुनाव में तीनों राज्यों की कुल 165 सीटों के लिए 1519 उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर 586, उत्तराखंड की 70 सीटों पर 632 और गोवा की 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार हैं. 
 
यूपी में आज 22 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं गोवा में 11 लाख और उत्तराखंड में 81,43,922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान हो रहा है. इन सभी जिलों की 55 में से 25 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. वहीं 20 सीटों पर दलित वोटरों का प्रभाव 20 फीसदी से ज्यादा है.
 
इन सभी जिलों में सपा-रालोद की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. किसानों के विरोध के चलते इन सीटों पर बीजेपी को गन्ना किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.
 
हालांकि बीजेपी ने किसानों को मनाने वाली कई घोषणाएं की हैं. उससे नुक्सान कम होने का अनुमान है. दूसरे दौर में 18 मिलियन पुरुष, 0.94 मिलियन महिलाएं और 1269 थर्ड जेंडर मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
 
यूपी में 23,404 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान

यूपी में 23,404 मतदान केंद्र और 12,544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव की निगरानी के लिए ईसीपी ने 51 सामान्य पर्यवेक्षक, नौ पुलिस पर्यवेक्षक और 17 अन्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
 
ईसीपी ने राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य पर्यवेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं. ये लोग पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. वहीं, मतदान का निरीक्षण करने के लिए प्रत्येक जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेब टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है.