असम हिंसाः लाश से दुर्व्यवहार के आरोप में सरकारी कैमरामैन गिरफ्तार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-09-2021
असम हिंसा
असम हिंसा

 

आवाज द वाॅयस / गोवहाटी

असम पुलिस ने उस कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने एक व्यक्ति की लाश के साथ दुव्यवहार किया था.उस व्यक्ति की पुलिस की गोली से मौत हो गई थी.गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को कवर करने वाला कैमरामैन दरंग जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कर्मचारी है.

पुलिस फायरिंग में मारे गए शख्स के शरीर पर वह कूदते, लात मारते और मुक्का मारते नजर आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कैमरामैन का नाम शंकर बनिया बताया गया है.

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि कैमरामैन को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया़. उसे असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग को सौंप दिया गया.इस घटना पर कांग्रेस के राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़ा हूं.

ज्ञात हो कि असम के दरंग जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भीषण झड़प हुई. धौलपुर में हुई झड़प में दो नागरिकों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत 16 अन्य घायल हो गए. झड़प के दौरान पुलिस सीधे फायरिंग करती नजर आई.