वसीम रिजवी के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-11-2021
वसीम रिजवी-असदुद्दीन ओवैसी
वसीम रिजवी-असदुद्दीन ओवैसी

 

आवाज द वाॅयस / हैदराबाद

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ओवैसी का आरोप है कि रिजवी ने अपनी किताब ‘मुहम्मद‘ में इस्लाम के पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं.

उन्होंने वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी की भी उम्मीद जताई. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस संबंध में हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार को एक पत्र सौंपा है.

ओवैसी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है.‘‘ यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक किताब लिखी है जिसमें पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए गए हैं.

हमने अनुरोध किया है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. आयुक्त ने आपराधिक मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है. हमें उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक खबर के मुताबिक रिजवी पर अपनी किताब में आपत्तिजनक बातें लिखने का आरोप है. ओवैसी ने शिकायत में कहा, ‘हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.