किसान आंदोलन में 122 गिरफ्तार, किसी की अवैध गिरफ्तारी नहीं: दिल्ली पुलिस

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-02-2021
सिंघु बार्डर धरना स्थल पर किसान. दिल्ली पुलिस की बेवसाइट बताएगी कौन हुआ गिरफ्तार.
सिंघु बार्डर धरना स्थल पर किसान. दिल्ली पुलिस की बेवसाइट बताएगी कौन हुआ गिरफ्तार.

 

 

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर किसी को भी अवैध तरीके से गिरफ्तार नहीं किया गया है. साथ ही इसने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की. दिल्ली पुलिस के पीआरओ ईश सिंघल ने कहा कि किसानों के आंदोलन के सिलसिले में हमने अब तक कुल 44केस दर्ज किए हैं और 122लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन सबके रिकॉर्ड दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके परिजन चाहें, तो संबंधित थाने से सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

अधिकारी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हमने अपनी वेबसाइट पर सूचना डाल दी है. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से और किसानों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली से सटे गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां कंटीले तार, बोल्डर और बैरिकेड लगा दिए गए हैं.

सीमाई इलाकों में सघन तलाशी की जा रही है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके कारण राजधानी में कई जगह जाम की स्थिति बन गई है. बॉर्डर बंद होने से आईएसबीटी आनंद विहार से गाजीपुर के बीच रोड नंबर 56 पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुई. पुलिस चेकिंग के कारण आईटीओ और अन्य जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.