अंजुमन उर्दू स्कूल का नामकरण हुआ अटल जी के नाम पर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
अंजुमन उर्दू स्कूल का नामकरण हुआ अटल जी के नाम पर
अंजुमन उर्दू स्कूल का नामकरण हुआ अटल जी के नाम पर

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-नरसिंहपुर

जिला वक्फ कमेटी और मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के एक सौहार्दपूर्ण निर्णय के बाद यहां के अंजुमन उर्दू प्राथमिक स्कूल का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है, जिसे अब अटल अंजुमन स्कूल के नाम से जाना जाएगा.

जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पठान ने बताया कि मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित अंजुमन उर्दू स्कूल की दो अध्यापिकाएं 2020 में सेवानिवृत्त हो गईं, तो राज्य सरकार ने इसका अनुदान बंद कर दिया.

जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद हुसैन पठान 2014 में इसके चेयरमैन बने थे. उनकी इच्छा थी कि यह स्कूल चलता रहे. इसलिए व्यक्तिगत प्रयासों से उन्होंने तीन लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करवाया.

अंजुमन स्कूल का नामकरण स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम करने के लिए कलेक्टर को 6 सितंबर 2018 को पत्र लिखा. इसके बाद कलेक्ट्रेट में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं और अंजुमन स्कूल भवन का नगरपालिका में पंजीयन कराया गया.