लोक सभा में हंगामे से नाराज ओम बिरला ने दी विपक्षी सांसदों को कड़ी चेतावनी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-12-2021
ओम बिरला
ओम बिरला

 

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग को लेकर विरोधी दलों ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी लोक सभा में जमकर हंगामा किया. विरोधी दलों के हंगामे से नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ा रुख अपनाते हुए विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी कि अगर हंगामे की वजह से लोकसभा में कोई घटना घटी तो इसके लिए हंगामा करने वाले सांसद ही जिम्मेदार होंगे.

बिरला ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोकसभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा, तो इसके लिए भी हंगामा करने वाले सांसद ही जिम्मेदार होंगे. लोक सभा अध्यक्ष लगातार सदन को चलने देने की अपील भी करते रहें लेकिन इसके बावजूद विरोधी दलों के सांसद नारेबाजी करते रहे और सदन में तख्तियां लहराते रहे .

इस स्थिति को देखते हुए ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.