आंध्र प्रदेश सरकार ने रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस से जल्दी निकलने की दी छूट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-04-2022
आंध्र प्रदेश सरकार ने रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस से जल्दी निकलने की दी छूट
आंध्र प्रदेश सरकार ने रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस से जल्दी निकलने की दी छूट

 

आवाज द वाॅयस /अमरावती

आंध्र प्रदेश सरकार ने अच्छी पहल की है. सभी मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और ठेका कर्मचारियों को रमजान में सभी कार्य दिवसों में शाम को एक घंटा पहले कार्यालय और स्कूल छोड़ने की अनुमति दी है. यह आदेश आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार को जारी किया.

सरकार ने अपने  आदेश  में कहा,‘‘ उन सभी मुस्लिम सरकारी सेवकों, शिक्षकों, अनुबंधों पर काम पर रखे गए व्यक्तियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों को रमजान के पवित्र महीने के सभी कार्य दिवसों में शाम को एक घंटा पहले कार्यालय एवं स्कूल छोड़ की अनुमति देती है. आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 3 अप्रैल से 2 मई तक यह छूट बरकरार रहेगी. मगर

आवश्यक एवं अनिवार्य कामों के दौरान उनकी उपस्थिति आवश्यकता होगी.बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है. इस दौरान इस्लाम के अनुयायी भोर और सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं. शांति और मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करते हैं.

लोगों को दान या ‘जकात‘ देते हैं और मानवीय गतिविधियों में संलग्न रहते हैं.रमजान के इस वार्षिक पालन को इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है.