एएमयू में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट, मिली मंजूरी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-04-2021
बड़ा कदम
बड़ा कदम

 

अलीगढ़. कोरोना की सुनामी ने देश को ऑक्सीजन के लिए तरसा दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भी इस संकट का सामना करना पड़ा था. इसलिए अब प्रशासन ने ऑक्सीजन पैदा करने वाला संयंत्र लगाने की घोषणा की है.

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस के अनुसार, कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इसके लिए 12 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है. यह संयंत्र मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मदद करेगा, जहां हाल ही में संकट के दौरान ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. अगले चार हफ्तों में स्थापित किया जाएगा.