एएमयूः हाॅस्टल एवं क्लास शुरू करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 08-02-2021
एएमयूः हाॅस्टल एवं क्लास शुरू करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध
एएमयूः हाॅस्टल एवं क्लास शुरू करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध

 

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने हॉस्टल सुविधाओं और ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर परिसर में धरना दिया.प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने फिर से विवि खोलने की तारीखों को अधिसूचना जारी की है, जबकि एएमयू ने अभी तक परिसर में गतिविधियों को फिर से शुरू करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने विश्वविद्यालय की सुविधाओं को फिर से शुरू करने की मांग करते हुए प्रॉक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा.
 
एक छात्र ने कहा, ‘‘भारत में शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर, बाकी सब कुछ फिर से खोल दिया गया है. न तो सरकार और न ही प्रशासन हमें महत्व दे रहा है. हम देश का भविष्य है. हमारी शिक्षा फिर से शुरू की जानी चाहिए.‘‘
 
उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं और छात्रावासों को फिर से खोलने की मांग की. कहा कि ‘‘अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए पुस्तकालय और अन्य परिसर की सुविधाओं की आवश्यकता होती है. छात्रावास को उनके आवास के लिए भी खोला जाना चाहिए.
 
हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि  वे सरकार के कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं. प्रशासन की मंशा विवि बंद रखने की नहीं है.
एएमयू के एक प्रशासनिक कर्मचारी ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं, इसीलिए हमने कैंपस में अभी तक कोई गतिविधियां शुरू नहीं की हैं. अंतिम वर्ष के छात्र हॉस्टल और ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं.‘‘
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रति छात्र एक कमरा आवंटित करने को कहा है.
‘‘लेकिन छात्रावासों में रहने वाले छात्रों की संख्या 18 से 19 हजार हैं, किन्हें कमरे देने चाहिए और किसेे नहीं. इसके अलावा, वे अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन तब प्रथम वर्ष के छात्र भी यही मांग करेंगे.