अमित शाह का लखनऊ दौरा आज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-10-2021
अमित शाह
अमित शाह

 

लखनऊ. भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) के 'चाणक्य' माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह न केवल पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे बल्कि मिशन 2022 के लिए रणनीति तय करने के साथ चुनावी मंत्र देंगे.

वह यहां सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के साथ शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद संगठन की अलग-अलग बैठके लेंगे. कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने के साथ ही वह प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी सहित भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक कर अब तक तैयारियों की समीक्षा कर रणनीति पर चर्चा करेंगे.

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चौधरी चरण एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगें./ जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. वह एयरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर 17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे.

वहां वह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेगें. साथ ही अवध क्ष़ेत्र के शक्ति केन्द्र संयोजक/प्रभारियों को सम्बोधित करेगें.इसके साथ ही पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह जी, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान , मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , डा. दिनेश शर्मा जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी सहित अन्य पाटी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्रीगण भी मौजूद रहेगें."

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसके बाद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे. बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी व संयोजक सम्मिलित होंगे.

तत्पश्चात शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय आएंगे. पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी-सहप्रभारी, प्रदेश चुनाव प्रभारी-सहप्रभारियों सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें करेगें.