अमित शाह ने ओवैसी से जेड श्रेणी सुरक्षा स्वीकारने का किया अनुरोध

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 07-02-2022
अमित शाह - असदुद्दीन ओवैसी
अमित शाह - असदुद्दीन ओवैसी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली


गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से उनकी कार पर हालिया हमले के बाद सरकार द्वारा दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार करने का अनुरोध किया.


 

राज्यसभा में बयान देते हुए, शाह ने कहा कि एक सरकारी आकलन में पाया गया कि ओवैसी को अभी भी सुरक्षा के लिए खतरा है. मगर उन्हें बताया गया है कि हैदराबाद के सांसद ने सीआरपीएफ सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 3फरवरी, 2022को ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गईं थीं, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे हथियार भी बरामद किए गए.

 

 

शाह ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

 

मंत्री ने कहा, “सदन के माध्यम से, मैं ओवैसी से उनकी सुरक्षा के बारे में हमारी चिंताओं को दूर करने के लिए सुरक्षा स्वीकार करने का अनुरोध करना चाहूंगा.”