अमानतुल्लाह खान पूर्व मुख्य सचिव पर हमले के दोषी, केजरीवाल बरी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

एक विशेष अदालत ने आम आदमी पार्टी के सांसद अमानतुल्ला खान पूर्व मुख्य सचिव पर हमले के दोषी पाए गए हैं और सीएम केजरीवाल समेत नौ आरोपियों को बरी कर दिया है.

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला करने के मामले में एक विशेष अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को दोषी ठहराया है. हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नौ अन्य विधायकों को बरी कर दिया गया है.

बरी किए गए विधायकों में नितिन त्यागी, रेटुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, परवीन कुमार और दिनेश मोहनिया शामिल हैं.

हमला करने का आरोप 2018में दिल्ली के मुख्य सचिव रहे अंशु प्रकाश पर हुए हमले से जुड़ा है. अंशु प्रकाश पर 19फरवरी, 2018को केजरीवाल के घर पर एक बैठक के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया था. इस मामले में केजरीवाल और सिसोदिया समेत 13आरोपी थे.

आरोपों के मुताबिक अंशु प्रकाश को उनके विधायक ने केजरीवाल की मौजूदगी में बेइज्जत किया और पीटा. इसके बाद मुख्य सचिव ने रात में उपराज्यपाल से मुलाकात की और इसकी शिकायत की.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव से केजरीवाल के विज्ञापन को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा था. वहीं केजरीवाल सरकार ने कहा कि विवाद के चलते करीब ढाई लाख लोगों को राशन नहीं मिल रहा है.

आरोप ये भी लगे कि केजरीवाल के कहने पर उनके विधायक ने अंशु प्रकाश से हाथापाई शुरू कर दी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि आप विधायक ने अंशु प्रकाश को थप्पड़ मारा था. वहीं, विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि मुख्य सचिव ने ही उनका अपमान करना शुरू कर दिया था. उन्होंने उस वक्त यह भी कहा था कि बीजेपी ने अंशु प्रकाश के दबाव में केस दर्ज कराया था.

चार्जशीट में दावा

मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में दावा किया गया है कि अंशु प्रकाश पर साजिश के तहत हमला किया गया था. यह भी आरोप लगाया गया कि आप नेताओं के पास सबूत छिपाए थे. घटना से पहले उसने कई सीसीटीवी कनेक्शन काट दिए थे.

सिसोदिया ने कहा, “यह एक फर्जी मामला था.” मामले में अदालत के फैसले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह न्याय और सच्चाई की जीत का दिन है.

सिसोदिया ने कहा कि अदालत ने सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है. इस झूठे मामले में मुख्यमंत्री को बरी कर दिया गया है. हम पहले ही कह चुके हैं कि आरोप झूठे हैं. सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि यह भाजपा की साजिश थी.