ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ‘लॉ जर्नल’ का लोकार्पण

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 24-12-2021
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ‘लॉ जर्नल’ का लोकार्पण
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ‘लॉ जर्नल’ का लोकार्पण

 

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली पत्रिका ‘जर्नल ऑफ लॉ एंड रिलिजन्स अफेयर’ का मल्टीपर्पज हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, मैक्स मलिर मार्ग, नई दिल्ली में लोकार्पण किया गया.

इसका मुख्य उद्देश्य भारत में शरिया कानून की समझ, आपत्तियों के जवाब और अदालती फैसलों का विश्लेषणात्मक अध्ययन करना आसान होगा.

बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘यह पत्रिका कानून को समझने और विधायकों की आपत्तियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी.’

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय हेगड़े (सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता) और बोर्ड के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.

पुस्तक का विमोचन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने-माने अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पुस्तक के संबंध में कहा कि पत्रिका का विमोचन एक ऐतिहासिक कदम था, क्योंकि अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां पहल नहीं कर सकीं.

गौरतलब है कि यह पत्रिका उर्दू और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित की जाएगी.