आलिया का ख्वाब ; जिसने मोदी को कर दिया जज्बाती

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 12-05-2022
आलिया का ख्वाब ; जिसने मोदी को कर दिया जज्बाती
आलिया का ख्वाब ; जिसने मोदी को कर दिया जज्बाती

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

लोगों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. यह घटना गुरुवार को गुजरात के भरूच में उन लोगों से बात करते हुए हुई, जिन्हें अत्कर्ष समारोह की पहल से लाभ हुआ था. दरअसल, कार्यक्रम वर्चुअल था, मोदी इसमें सबके अपने-अपने अनुभव सुन रहे थे. मोदी उस समय भावुक हो गए, जब ‘आलिया’ नाम की लड़की ने अपने पिता के अंधेपन के कारण नेत्र रोग विशेषज्ञ बनने का सपना देखा.

दरअसल मोदी को भरूच निवासी अयूब पटेल के अंधेपन और ग्लूकोमा की जानकारी मिली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ रही हैं और उनके अपने सपने हैं. इस दौरान एक लड़की ने अपने सपने का जिक्र किया.

गौरतलब है कि कई साल पहले सऊदी अरब में काम करने के दौरान आई ड्रॉप लेने से अयूब पटेल की आंखों की रोशनी कम लगी थी. मोदी ने अयूब पटेल से पूछा कि क्या वह अपनी बेटियों को शिक्षित कर रहे हैं. तब अयूब ने जवाब दिया, हाँ! वह अपनी तीनों बेटियों को पढ़ा रहे हैं और उन्हें सरकार से मदद मिल रही है.

अयूब पटेल ने यह भी कहा कि उनकी सबसे बड़ी बेटी 12वीं में है और वह डॉक्टर बनना चाहती है. मोदी ने पता लगाया कि लड़की कहां है. अयूब पटेल के साथ आई बच्ची उठ खड़ी हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने अयूब पटेल की बेटी आलिया से पूछा कि वह बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं. इस सवाल पर आलिया इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि वो एक आई डॉक्टर बनना चाहती हैं. वह उसी चीज की डॉक्टर बनना चाहती है, जिसकी चिंता उसके पिता को होती है. वह अपने पिता के कंधे पर सिर रखती है और रोती है और उसके पिता मोदी से कहते हैं कि वह अब और कुछ नहीं कह पाएगी. बहुत इमोशनल हो गई है.

अयूब पटेल की बात सुनकर मोदी ने कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए, वो भी इमोशनल हो गए. इस दौरान उन्होंने कुछ देर तक कुछ नहीं कहा.

 

फिर मोदी ने गले की खराश के साथ कहा, ‘‘बेटी, यह तुम्हारा जुनून है, यही तुम्हारी ताकत है.’’ मोदी ने अयूब पटेल से कहा कि वह अपनी बेटियों का सपना पूरा करें और इसमें कोई दिक्कत हो, तो बताएं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको और आपकी बेटियों को विशेष रूप से बधाई देता हूं. आपको अपनी बेटी का सपना पूरा करना है.’’

 

गुजरात के भरूच की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी राखी भेंट की. उल्लेखनीय है कि इस राखी का आकार काफी बड़ा था. उन्होंने देश में महिलाओं की गरिमा बढ़ाने और उनके जीवन को आसान बनाने में उनके समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.

बदले में प्रधानमंत्री मोदी ने राखी के रूप में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके लिए एक ढाल की तरह है, जो उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है.