त्रिपुरा में हिंसा मामले में एआइयूडीएफ ने लगाई केंद्र से गुहार

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 01-11-2021
बदरूद्दीन अजमल
बदरूद्दीन अजमल

 

आवाज- द वॉयस/ गुवाहाटी ब्यूरो

त्रिपुरा में हिंसा के मामले में एआइयूडीएफ ने केंद्र से गुहार लगाई है. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) के प्रमुख और सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने शनिवार को भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन भेजकर त्रिपुरा में मुसलमानों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.  

अजमल ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि त्रिपुरा सरकार राज्य के धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है. ज्ञापन में कहा गया है, "नफरत फैलाने वालों और गुंडों ने लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया और कई मस्जिदों में आग लगा दी और साथ ही मुसलमानों के घरों में तोड़फोड़ की है."

इससे पहले एआईयूडीएफ ने केंद्र से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की थी. पार्टी ने पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में कथित विफलता के लिए बांग्लादेश सरकार पर भी हमला किया था.