नयी दिल्ली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में लगातार तीन दिन तक वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रहने के बाद आज 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है जिससे शहर में विषाक्त हवा से थोड़ी राहत मिली है।
सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 397 रहा।
सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 23 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 13 केंद्रों ने इसे 'बेहद खराब' श्रेणी में बताया है, वहीं अन्य दो केंद्रों ने वायु गुणवत्ता 'खराब' स्थिति में दर्ज की।
आंकड़ों के अनुसार, वजीरपुर में सबसे खराब एक्यूआई 440 दर्ज किया गया, जबकि चांदनी चौक में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 3.3 डिग्री कम है।
आईएमडी ने दिन में आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है। सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।