ज्ञानवापी के बाद मथुरा ईदगाह के सर्वे की मांग, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-05-2022
ज्ञानवापी के बाद मथुरा ईदगाह के सर्वे की मांग, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका
ज्ञानवापी के बाद मथुरा ईदगाह के सर्वे की मांग, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

 

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा कैसे सुर्खियों में है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सर्वे कराने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. अब मथुरा स्थित ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की गई है. इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब इस पर 1 जुलाई को सुनवाई होनी है.

याचिकाकर्ता मनीष यादव, महेंद्र प्रताप सिंह और दिनेश शर्मा ने याचिका दायर की है. मनीष यादव ने आशंका व्यक्त की कि मस्जिद के शिलालेखों को दूसरे पक्ष द्वारा नष्ट किया जा सकता है. इसलिए उचित होगा कि दोनों पक्षों की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे कराया जाए, ताकि सच्चाई का पता चल सके.

वहीं दूसरी ओर इस संदर्भ में याचिकाकर्ता महेंद्र का कहना है कि इससे पहले ईदगाह मस्जिद मामले में 24 फरवरी 2021 को अर्जी दाखिल की गई थी. वीडियोग्राफी के लिए कमिश्नर नियुक्त करने की भी मांग की गई. लेकिन जन्म स्थान की वजह से उस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन अब एक बार फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है.

वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील का कहना है कि इस मामले में अब तक 10 याचिकाएं कोर्ट में दाखिल की जा चुकी हैं. मथुरा में दोनों धर्मों के मंदिर हैं. इसलिए वीडियोग्राफी की कोई जरूरत नहीं है.

बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से याचिका दायर कर मथुरा उच्च न्यायालय को सभी याचिकाओं को निर्धारित 4 महीने के भीतर निपटाने का निर्देश दिया गया था.