गुरुग्राम, दिल्ली के बाद अब बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, 32 दबे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-02-2022
गुरुग्राम, दिल्ली के बाद अब बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, 32 दबे
गुरुग्राम, दिल्ली के बाद अब बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, 32 दबे

 

आवाज द वाॅयस / बुलंदशहर 
 
गुरूग्राम, दिल्ली के बाद आज शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में निर्माणाधीन भवन गिरने का बड़ा हादसा पेश आया. निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से 32 मजदूर मलबे में दब गए. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
 
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अब तक करीब 20 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है. इनमें से चार की हालत नाजुक है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
 
निर्माणाधीन मकान का लंेटर मेरठ बदायूं हाईवे के पास गिरा घर बलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली इलाके में स्थित है. पुलिस के अनुसार, अब तक 20 श्रमिकों को निकाला जा चुका है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.
 
गंभीर रूप से घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है. अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
 
गौरतलब है कि लेंटर  गिरने की घटना से कुछ देर पहले बलंदशहर के सिकंदराबाद में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाया. वहां से दो शव बरामद किए गए. हादसा सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी5 फैक्ट्री में हुआ.
 
पुलिस के मुताबिक अभी और भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.