अलीगढ़ के बाद अब देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-08-2021
अलीगढ़ के बाद अब देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग
अलीगढ़ के बाद अब देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग

 

आवाज द वाॅयस / लखनऊ

अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और मैनपुरी का नाम मय नगर करने की मांग के बाद, अब दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने देवबंद का नाम बदलने की मांग की है. इस शहर में एक प्रसिद्ध इस्लामिक मदरसा है. अब इस शहर का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग की जा रही है.

बजरंग दल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने इस संबंध में यूपी के शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजा है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बजरंग दल के संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद की पहचान पहले माता बाला सुंदरी देवी मंदिर से होती थी न कि इस्लामिक मदरसा से.

संगठन का कहना, “महाभारत के दौरान, पांडवों ने अपने वर्षों का निर्वासन यहीं बिताया था. उत्तर प्रदेश सरकार मुगल महत्व के नामों को हटा रही है. देवबंद को अब देववृंद के नाम से जाना जाना चाहिए.”

इससे पहले 2017में बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ने भी ऐसी ही मांग की थी. उन्होंने कहा कि रंखंडी जाखवाला और जडोदा पांडा जैसे स्थान देवबंद के हिंदू पौराणिक कथाओं के साथ ऐतिहासिक संबंधों की गवाही देते हैं.

देवबंद उत्तर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के उन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में एक हैं, जहां मुस्लिम आबादी काफी है.योगी आदित्यनाथ सरकार पहले ही राज्य में फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद से प्रयागराज और मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर कर चुकी है.