पीएफआई पर कार्रवाई : धीरज से काम लें मुस्लिम युवा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-09-2022
पीएफआई पर कार्रवाई : धीरज से काम लें मुस्लिम युवा
पीएफआई पर कार्रवाई : धीरज से काम लें मुस्लिम युवा

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

पीएफआई के पदाधिकारियों की देश भर में गिरफ्तारी पर कई मुस्लिम संगठनों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम, कुल हिंद मरकजी इमाम काउंसिल और मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कानून के अनुपालन और आतंकवाद की रोकथाम के तईं यह कार्रवाई की जा रही है तो सभी को धीरज से काम लेना चाहिए.

संगठनों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर हत्या, हिंसा करने और हथियार रखने के गंभीर आरोप हैं. हालांकि इन आरोपों को अदालत में साबित करना होगा.इन संगठनों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पीएफआई के प्रति देश विरोधी गतिविधियों की खबरें आ रही थीं.

कहते हैं कि पीएफआई में कई पदाधिकारी पूर्व में प्रतिबंधित सिमी से संबंधित हैं. सिमी कट्टरवादी विचारधारा वाला संगठन रहा है.संगठनों ने अपने बयान में कहा कि पीएफआई और ऐसे संगठन देश की सूफी  बहुल जनसंख्या की मूल विचारधारा के विरुद्ध काम करते हैं. यह स्थिति इस्लाम, देश और मानवता के हित में नहीं है.

इन संगठनों ने भरोसा जताया कि उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था, कानून और संविधान में विश्वास है. किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी.गौरतलब है कि ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुकी है.

ALSO READ एनआईए, ईडी ने भारत के 10 राज्यों में छापेमारी कर 100 से अधिक पॉपुलर फ्रंट नेताओं को गिरफ्तार किया