आप विधायक को गैंगस्टर नीरज बवाना के सहयोगी से मिली जान से मारने की धमकी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-06-2022
नीरज बवाना
नीरज बवाना

 

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप विधायक की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और आईटी एक्ट की 66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल में मामला दर्ज कराया गया है.

झा ने अपनी शिकायत में कहा, "20 जून को रात करीब 11:49 बजे मेरे पास फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह बवाना का भाई विक्की कोबरा है. मैंने उसे अनसुना कर दिया और कॉल काट दी. इसके बाद उसने मुझे वॉयस रिकॉर्डिग भेजी जिसमें उसने 10 लाख रुपये की मांग की. उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरे परिवार को मार डालेगा."

बुराड़ी के आप विधायक ने पुलिस को सूचित किया कि फोन करने वाले ने 35 वॉयस रिकॉडिर्ंग, 15 एसएमएस और 15 कॉल करके उसे धमकाने के लिए भेजा है.

फिलहाल एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

मामले में आगे की जांच जारी है.