भारत में हर 50 दिन में एक नया हवाई अड्डा खोला जाता है : नागर विमानन मंत्री नायडू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-11-2025
A new airport is opened every 50 days in India: Civil Aviation Minister Naidu
A new airport is opened every 50 days in India: Civil Aviation Minister Naidu

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि भारत में हर 50 दिन में एक नया हवाई अड्डा खोला जाता है, जो दुनिया में कहीं भी अभूतपूर्व है।
 
दो दिवसीय सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन-2025 के 30वें संस्करण को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में वर्तमान में सात हवाई अड्डे हैं और राज्य में इतनी ही संख्या में हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं।
 
नायडू ने कहा, ‘‘प्रत्येक 50 दिन में हम एक नया हवाई अड्डा खोल रहे हैं, जो विश्व में कहीं भी अभूतपूर्व है और हवाई अड्डों के निर्माण, यात्री क्षमता तथा विमानन के कई अन्य क्षेत्रों में हमने इसी प्रकार की सफलता हासिल की है।’’
 
उन्होंने कहा कि राज्य में चार उड़ान प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं तथा विशाखापत्तनम में एक एमआरओ पारिस्थितिकी तंत्र और एक विमानन कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।
 
मंत्री ने कहा कि राज्य में ‘ड्रोन सिटी’ बनाकर ड्रोन क्षेत्र का विस्तार किए जाने की उम्मीद है तथा एयरोस्पेस और विमान विनिर्माण को भी बढ़ावा दिया जाएगा।