लाल किला हिंसा : एक लाख का इनामी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू गिरफ्तार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 09-02-2021
लाल किला हिंसा : एक लाख का इनामी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू गिरफ्तार
लाल किला हिंसा : एक लाख का इनामी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू गिरफ्तार

 

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के रोज़ दिल्ली के लाल किला पर हुई हिंसा एवं कथित धार्मिक झंडा लहराने के मामले में आरोपित पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी कब और कहां से हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है. मगर बताया गया कि उसे पकड़ने के लिए पंजाब, हरियाणा में 26 जनवरी से निरंतर छापेमारी की जा रही थी.

सिद्धू पर पुलिया ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पिछले तकरीबन ढाई महीने से संशोधित कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर दीप सिद्धू काफी सक्रिय रहे हैं. मगर गणतंत्र दिवस हिंसा मामले के बाद किसानों के संयुक्त मोर्चा ने यह कहकर उनसे पल्ला झाड़ लिया कि उनका सिद्धू से कोई लेना नहीं है.

बहरहाल, गिरफ्तारी के बाद अब दीप सिद्धू को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है, ताकि पुलिस रिमांड पर लेकर लाल किला हिंसा की गहराई से जांच की जा सके. बताते हैं कि पूछताछ में दीप सिद्धू लाल किला हिंसा मामले में कई अहम खुलासे कर सकता है.उसने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि अगर मुंह खोला तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे.

पिछले सप्ताह ही दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू का सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके साथ दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा और पंजाब में लगातार छापेमारी कर रही थीं। इससे पहले रविवार को दिल्ली हिंसा में एक और आरोपित सुखदेव सिंह को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था, उस पर 50,000 रुपये का इनाम था. दिल्ली पुलिस ने कुल 8 आरोपितों की गिरफ्तारी पर इनाम का एलान किया था, जिसमें दीप सिद्धू समेत 4 आरोपित पकड़े जा चुके हैं.