दिल्ली सीजीएचएस के दो डॉक्टर भ्रष्टाचार में निलंबित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
दिल्ली सीजीएचएस के दो डॉक्टर भ्रष्टाचार में निलंबित
दिल्ली सीजीएचएस के दो डॉक्टर भ्रष्टाचार में निलंबित

 

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के दो डॉक्टर एक दवा कंपनी को लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी कि शाहदरा स्थित सीजीएचएस डिस्पेंसरी और द्वारका सेक्टर 9 की डिस्पेंसरी के एक-एक डॉक्टर निलंबित किए गए हैं.

इन पर आरोप है कि इन्होंने दवाओं के सीजीएचएस के दवा भंडार में किफायती दामों पर उपलब्ध होने के बावजूद एक अन्य दवा कंपनी की दवायें मरीजों को लिखीं.

कुछ अन्य डॉक्टरों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए .