तमिलनाडु ने कहा उसके पास पर्याप्त टीके

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
तमिलनाडु ने कहा उसके पास पर्याप्त टीके
तमिलनाडु ने कहा उसके पास पर्याप्त टीके

 

आवाज - द वॉयस/ चेन्नै

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में अगले सात दिनों के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध हैं. सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. टी.एस. सेल्विनायनागम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "13 अप्रैल, मंगलवार तक हमारे पास वैक्सीन की 11,51,450 खुराकें उपलब्ध थीं. इसमें कोविशील्ड की 9.4 लाख खुराकें और कोवैक्सीन की 2.1 लाख खुराकें शामिल हैं."

सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से नियमित रूप से वैक्सीन की आपूर्ति होती है.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब यह पूछा गया कि निजी अस्पताल पर्याप्त टीके नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं तो, उन्होंने कहा, "हम उन अस्पतालों को वैक्सीन प्रदान करते हैं, जिनका टीका लगाने वाले लोगों में बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड है."

अधिकारी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों को अपने टीकाकरण इतिहास को सरकारी वेब पोर्टल में अपडेट करना होगा और विभाग केवल तभी टीके प्रदान करेगा, जब प्रदर्शन सौ फीसद हो.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन रूस से स्पुतनिक वैक्सीन को लेकर उम्मीद जता रहे हैं. अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह पता चला है कि स्पुतनिक वैक्सीन में 90 प्रतिशत प्रभावकारिता है और इससे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा मिलेगा."