पंजाब में वैक्सीन की हिचकिचाहट के बीच मोगा जिले के गांव ने पेश की मिसाल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-04-2021
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

मंजीत ठाकुर / चंडीगढ़

पंजाब के मोगा जिले के दारोली भाई ब्लॉक का गांव सफ्फूवाला पूरे सूबे के लिए एक मिसाल बन चुका है क्योंकि इस गांव के 370 लोगों ने अबतक वैक्सीन ले ली है और उनमें से करीब 175 लोग 60 साल या अधिक उम्र के हैं.

हालांकि, पूरे पंजाब में स्वास्थ्य विभाग को लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट का सामना करना पड़ रहा है और यह संकोच आम लोगों के साथ ही सूबे के स्वास्थ्यकर्मियों तक में है, पर मोगा के सफ्फूवाला गांव के लोगों ने इस दिशा में मिसाल कायम की है. असल में, गांव के 250 लोगों ने तो वहां लगाए शिविर में एक ही दिन में टीका लगवा लिया.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए गांव के सरपंच, लखवंत सिंह, 47 ने पहले खुद टीका लगाया. जिसके बाद गांववालों को भरोसा हो गया कि यह वैक्सीन सुरक्षित है.

लेकिन टीकाकरण अभियान शुरू करने से पहले गांवभर में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया गया. गांववालों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सफ्फूवाला गांव में साठ, सत्तर, अस्सी और यहां तक कि उससे अधिक उम्र के लोग भी खुद टीका लगवाने आगे आ रहे हैं.

डॉक्टर भी मानते हैं कि एक दिन में 250 लोगों को किसी एक गांव में टीका लगाना चमत्कार से कम नहीं, वह भी तब, जब पंजाब के गांवों में टीके को लेकर तमाम अफवाहों का बाजार गर्म हो.