ओमिक्राॅन: हवाईअड्डे परसुरक्षा कड़ी, यूपी में फ्लाइट सेउतारते ही होगा कोरोना टेस्ट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-12-2021
ओमिक्राॅन: हवाईअड्डे परसुरक्षा कड़ी, यूपी में फ्लाइट सेउतारते ही होगा कोरोना टेस्ट
ओमिक्राॅन: हवाईअड्डे परसुरक्षा कड़ी, यूपी में फ्लाइट सेउतारते ही होगा कोरोना टेस्ट

 

आवाज द वाॅयस /लखनऊ 

कोरोना के ओमिक्रॉनवेरिएंट के खतरे के बीच अब उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा  चैकस कर दी गई है. यात्री अब जैसे ही विमान सेउतरेंगे, टर्मिनल में प्रवेश करनेऔर बाहर निकलने से पहले उन्हें कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा.

नागर विमाननमहानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. हवाईअड्डा सूत्रों नेबताया कि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विमान से उतरकर यात्री बस में चढ़ेंगे. उसके बादउन्हें टर्मिनल के बाहर एक तंबू में ले जाया जाएगा.

यहां हर यात्री का आरटी पीसीआरया रैपिड पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. एक अधिकारी के मुताबिक, मौजूदा हालात में यात्रियों को सामान्य निरीक्षण के बादइमिग्रेशन, कस्टम क्लियरेंस, क्वाड टेस्ट से गुजरना पड़ता है. ऐसे में अगर यात्रीकोरोना से संक्रमित होता है तो टर्मिनल में अन्य सभी एजेंसियों और कर्मचारियों मेंसंक्रमण का खतरा रहता है.

इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जांच के लिए मशीनेंलगा दी गई हैं. एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर मशीनों की संख्या बढ़ाकर 95 कर दी गई है. पहले ऐसी 30 मशीनें लगाई गई थीं.