भारत : कोरोनावायरस के 3,011 नए मामले दर्ज, 28 मौतें

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-10-2022
भारत में कोरोनावायरस के 3,011 नए मामले दर्ज, 28 मौतें
भारत में कोरोनावायरस के 3,011 नए मामले दर्ज, 28 मौतें

 

नई दिल्ली.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार को पिछले 24 घंटों में 3,011 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन (रविवार) सामने आए 3,375 के मुकाबले मामूली गिरावट है. इसी अवधि में, कोविड-19 से 28 लोगों की मौत हुई। जिससे मरने वालों की संख्या 5,28,701 तक पहुंच गई.

वहीं, महामारी से 4,301 मरीज ठीक भी हुए। जिससे कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,40,32,671 तक पहुंच गई है. जिसके चलते, रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत हो गया है. इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट 2.23 फीसदी बताई गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 1.31 फीसदी है.

साथ ही इसी अवधि में, कुल 1,34,849 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 89.57 करोड़ से अधिक हो गए.