देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले, 794 मौतें

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 10-04-2021
देश में  कोरोना के 1,45,384 नए मामले, 794 मौतें
देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले, 794 मौतें

 

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,45,384 नए मामले और 794 मौतें दर्ज हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,46,631 हो गई है और भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,68,436 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 77,567 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो गई है.

वहीं रिकवरी दर 90.80 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 11,73,219 नमूनों का परीक्षण होने के बाद अब तक जांचे गए नूमनों की संख्या 25,52,14,803 हो गई है.

वहीं पिछले 24 घंटों में 34,15,055 लोगों को टीकाकरण करने के बाद अब तक दिए गए कोरोनावायरस वैक्सीन के कुल डोज की संख्या 9,80,75,160 हो गई है.