भारत में कोरोना के 1,778 नए मामले, 62 की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-03-2022
भारत में कोरोना के 1,778 नए मामले, 62 की मौत
भारत में कोरोना के 1,778 नए मामले, 62 की मौत

 

नई दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,778 नए मामले सामने आए, जो बीते दिन की संख्या 1,581 से ज्यादा है. इस दौरान कोरोना से 62 लोगों की मौतें हुई हैं, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,16,605 हो गई है.

ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह दी. भारत में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार घट रही है, बुधवार को भी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,087 हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत है.

देश में बीते 24 घंटे में 2,542 मरीज ठीक हुए, जिससे महामारी की शुरूआत से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,73,057 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। देशभर में कुल 6,77,218 कोरोना टेस्ट किए गए.

भारत ने अब तक 78.42 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार गिरावट आई है. वर्तमान में देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.36 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.26 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन के संदर्भ में भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रिपोटरे के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे तक 181.89 करोड़ से ज्यादा हो गया है. यह 2,14,87,809 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, 12 से 14 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 52 लाख से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 16.97 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.