भारत में कोरोना के 16,051 नए मामले, 206 की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-02-2022
भारत में कोरोना के 16,051 नए मामले, 206 की मौत
भारत में कोरोना के 16,051 नए मामले, 206 की मौत

 

नई दिल्ली. भारत में सोमवार को नए कोरोना मामलों में और गिरावट दर्ज की गई। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए मामले सामने आए और 206 लोगों की मौतें हुई है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

भारत में रविवार को कोरोना के 19,968 नए मामले सामने आए और 673 लोगों की मौत हुई है जबकि शनिवार को कुल 22,270 नए मामले सामने आए. तो वहीं देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,12,109 हो गई है.

कोरोना के 2,01,131 सक्रिय मामले हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.47 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, बीते 24 घंटे में 37,901 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,21,24,284 हो गई है.

भारत में रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है. देशभर में कुल 8,31,087 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 76.01 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. देश में बीते 24 घंटे में 7 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई हैं.

इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 175.46 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,98,99,635 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक 11.18 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.