मुस्लिम राष्ट्रीय मंचः एएमयू और देवबंद को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का तोहफा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 18-05-2021
स्लिम राष्ट्रीय मंचः एएमयू और देवबंद को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का तोहफा
स्लिम राष्ट्रीय मंचः एएमयू और देवबंद को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का तोहफा

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

कोरोना काल में लोगों की सेवा पर जोर देते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख और आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि सेवा, जाति भाषा,देश और परंपराओं से परे है. यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम सब इंसान हैं. इंसान ही रहेंगे.
 
उन्होंने यह बात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया तबीबा देवबंद, बनारस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा हमेशा महत्वपूर्ण रही है.यह दिल जीतने का शानदार तरीका भी है. इसलिए सबसे बड़ी सेवा मानवता की सेवा है.  कोरोना के दौर में मानवता की सेवा का महत्व बढ़ा है.
 
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपनी रक्षा करें. साथ में जरूरतमंदों की सेवा भी. उन्होंने कालाबाजारी से बचने की नसीहत दी. कहा कि यह मानवता पर सबसे बड़ा कलंक है. कालाबाजारी से बचें और सभी वस्तुओं को उचित मूल्य पर लोगों तक पहुंचाएं.
 
उल्लेखनीय है कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़) अलीगढ़ में श्री इंद्रेश की उपस्थिति में और सेवा इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से चाइनीज बायो वेपन कोविड 19 के उपचार में सहायता के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी (वाराणसी) निर्वाचन क्षेत्र में भी 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए.
 
 इस अवसर पर श्याम परांडेजी (सेवा इंटरनेशनल), डॉ. मजीद अहमद तालकोटी (कैंसर विशेषज्ञ) और भरत रावत, पॉजिटिव कश्मीर इंस्टीट्यूट के संरक्षक, प्रोफेसर नासिर और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली जफर आबिदी,  अजीम-उल-हक और हाफिज तस्वर हुसैन आदि मौजूद थे.