दारुल उलूम के मोहतमिम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 15-03-2021
दारुल उलूम के मोहतमिम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
दारुल उलूम के मोहतमिम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

 

फिरोज खान/देवबंद

कोरोना से जंग के लिए देश भर में चल रहे कोविड-19वैक्सीन अभियान का हिस्सा बनते हुए दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज ली. इस दौरान उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने का आहवान किया.

इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी सोमवार को देवबंद सीएचसी पहुंचे. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला टीका लगवाया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस माहमारी से तमाम देशवासियों को मिलकर लड़ना होगा. कहा कि हमसे कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए कहा गया था, इसलिए हमने स्वयं यहां आकर टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा, लेकिन आज तक कोई तथ्य सामने नहीं आया.

उन्होंने कहा कि टीका लगवाना या नहीं लगवाना प्रत्येक व्यक्ति का अपना विवेक है. हम लोगों से अपील करते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए हर सम्भव उपाए किए जाएं. मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का अवश्य ध्यान रखें, ताकि इस माहमारी पर जीत दर्ज की जा सके.

वहीं, सोमवार को सीएचसी पहुंचे एसडीएम देवबंद राकेश कुमार सिंह, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने भी टीका लगवाया और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की.